तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक्टिवा को मारी टक्कर, चालक घायल; पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश

भिलाई | भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत नंदिनी रोड में एक स्कार्पियों सवाल ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी 200 मीटर तक एक्टिवा घिसटती हुई सड़क किनारे मंदिर की दीवार से टकरा गई। स्कार्पियो सवार घायल को अस्पताल पहुंचाने की जगह वहां से भाग खड़ा हुआ। छावनी पुलिस मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है।



घायल के दामाद अमरेंद्र ने बताया कि उनके ससुर सुभाष शर्मा (55 साल) डायमंड फर्नीचर छावनी चौक भिलाई में रहते हैं और रोज एक्टिवा से छावनी चौक की तरफ योगा करने जाते हैं। रोज की तरह सुबह 5.30 बजे वो एक्टिवा लेकर छत्तीसगढ़ स्टूडियो के पास से निकले थे। वो रोड़क पार कर ही रहे थे की छावनी चौक से पावर हाउस की तरफ एक तेज रफ्तार स्कार्पियो आई और उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी।



टक्कर इतनी तेज थी कि सुभाष शर्मा स्कूटी के साथ ही करीब 200 मीटिर तक घिसटते रोड में चले गए और सड़क किनारे बने एक मंदिर की दीवार से टकारा कर रुक गए। उनके साथ ही स्कार्पियो वाला भी आया। उसने कुछ सेकंड के लिए गाड़ी को बंद किया, लेकिन जब देखा की स्कूटी सवार को काफी गहरी चोट आई है तो वो वहां से स्कूटी के ऊपर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग खड़ा हुआ।

घायल की हालत गंभीर, आईसीयू में चल रहा इलाज
घटना के बाद वहां मौजूद लोग और एक आटो चालक तुरंत पहुंचा। उसने घायल को उठाया और पुलिस व परिजनों को फन करके सूचना दी। डायल 112 की मदद से घायल सुभाष शर्मा को स्पर्श हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर कुछ भी क्लीयर नहीं बता रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी का नंबर नहीं आया है। पुलिस उस घटना समय और गाड़ी की दिशा में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है। किसी ना किसी कैमरे में गाड़ी का नंबर आया होगा। उसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।