सड़क दुर्घटना में घायल विष्वकर्मा समाज के अध्यक्ष की मौत

भिलाई नगर। छावनी थाना क्षैत्र के नन्दनी रोड पर भिलाई सेल्स के सामने 28 नवम्बर की सुबह 5,10 बजे सुभाष कालोनी निवासी सुभास शर्मा उम्र 68 साल पितां बनारसी शर्मा (संचालक, डाइमंड, फर्नीचर) अपने घर से निकल कर मार्निग वाक हेतु निकल अपने स्कूटी से जा थे।



तभी एक अज्ञात सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने उन्हें पावर हाउस की तरफ से आकर सामने से पीछे से मारकर फरार हो गई थी।तत्काल उन्हें ईलाज हेतु स्पर्श अस्पताल रामनगर भिलाई के में भर्ती कराया गया था।



जिनके हाथ पैर में चोट लगने के अलावा सीने की हड्डी टूटकर पेट मे ही फँसे होने के कारण वे उन्हें आई सी यू में रख कर ईलाज किया जा रहा था।लेकिन डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें होस नही। वे आई सी यू से बाहर नही निकलः पाए।

अंततः सोमवार की रात्रि इनकी मौत हो गई। जिनका अंतिम सस्कार मंगलवार की दोपहर मुक्तिधाम राममगर भिलाई मे किया गया। जिसमे हजारों लोग शामिल होकर उन्हें श्रद्धाजली अर्पित की। सभा मे माँग उठी की छावनी चौक का नाम सुभाष चौक रखा जाए।वे श्री विस्वकर्मा समाज कल्याण केंद्र भिलाई नगर के अध्यक्ष व छग भोजपुरी परिषद के कोषाअध्यक्ष थे
छावनी पुलिस सीघ्र ही सुभास शर्मा को ठोकर मारकर फरार होने वाली अज्ञात स्कॉर्पियो के चालक व मालिक का पता लगाकर गिरफ्तार करे।अन्यथा परिषद आंदोलन हेतु बाध्य होगी
प्रभुनाथ बैठा
प्रदेश अध्यक्ष,छग भोजपुरी परिषद
क्या कारण है की पुलिस चार दिन पहले सड़क पर एक बुजुर्ग समाजिक ब्यक्ति को ठोकर मारकर फरार होने वाली वाहन का पता नही लगा पाई। सीघ्र उस वाहन का पता करे अन्यथा समाज पुलिस थाना का घेराव करेंगी