उतई पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

भिलाई । उतई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पैसों की लेन-देन की बात को लेकर डंडे से पीटकर हत्या की थी।



मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 07.12.2024 को प्रार्थी पालेश्वर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 06.12.2024 के रात्रि 01.00 बजे ग्राम मर्रा निवासी मनीराम यदु ने त्रिलोकी ठाकुर की हत्या कर दी थी।



पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीराम यदु ने पैसों की लेन-देन की बात को लेकर त्रिलोकी ठाकुर के साथ मारपीट की थी और फिर घर में रखे लकड़ी के डंडे से त्रिलोकी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीराम यदु को दिनांक 07.12.2024 को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीराम यदु को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में उतई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।