“गंगासागर पंडा लेकर आ रहे हैं अगली फिल्म ‘बली’, प्रमोटर विकाश यादव होंगे

गंगासागर पांडा लेकर आ रहे है अगली फिल्म बली गंगासागर पंडा एक ऐसा नाम जिनकी दो फिल्मों ने यह साबित कर दिया, की संदेश के साथ कहानी कैसी होती है! इनकी पहली फिल्म वैदेही ने जहां दर्शकों को भाव विभोर किया!



वहीं दूसरी फिल्म जवानी जिंदाबाद ने समाज को जवाबदारी का मूल्य समझाया! पहली फिल्म के लिए इन्हें बेस्ट डायलॉग की खीताब से भी नवाजा गया है! कंटेंट के नाम पर लोहा मनवा चुके गंगासागर पांडा की अगली फिल्म का नाम है बली!



देखते हैं इस बार कौन से कंटेंट को लेकर दर्शकों के बीच आ रहे हैं! इसका दर्शकों को रहेगी बेसब्री से इंतजार फिल्म बली की! इस फिल्म के डायरेक्टर – गंगासागर पांडा

क्रिएटिव – पूरन किरी
कालकार – लक्षित, पूरन, अनुपम वर्मा, क्रांति दीक्षित, मनीषा, तरुण बघेल बाकि कलाकारों का चयन होना बाकि है!
इस फ़िल्म की खास बात यह है की 45% फ़िल्म VFX है!
इस फ़िल्म मे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा खलनायक की भूमिका में दिखेंगे!
गंगा सागर पंडा की पहली फ़िल्म वैदेही को पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण की सचिव रामकली यादव ने भी वैदेही फ़िल्म के पुरे टीम के साथ बैठ कर देखा और बहुत पसंद भी किया!!
वही विकास यादव छत्तीसगढ़ फिल्मों के प्रमोटर ने बताया कि गंगासागर पांडा जब भी मूवी बनाते हैं समाज को कुछ संदेश देने के लिए बनाते हैं साथ ही एंटरटेनमेंट भी होता है आगे भी आने वाली मूवी बली एक खास उद्देश्य व एंटरटेनमेंट के लिए बनाया जा रहा है|