ब्रेकिंग
केंद्र सरकार की कथित तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ED कार्रवाई पर जताया विरोध गुरुवार को होगा बड़ा संधारण कार्य शटडाउन के कारण शाम की पाली में नही खुलेंगे नल,महापौर व आयुक्त ने ब... नेवई थाना में छात्रों को कराया गया पुलिस स्टेशन का भ्रमण कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप – डॉग स्क्वॉड और पुलिस ने संभाला... भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सकोरा में रखें दाना-पानी,महापौर अलका बाघमार ने किया सक... शिक्षक कालोनी नूतन चौक भिलाई में हुई लाखों के जेवरात चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त म... वार्ड नंबर 3 में भव्य ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न, महापौर और पार्षद ने लिया माताओं का आशीर्... -बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए, महापौर व आयुक... नगर सेवाएं विभाग अब सेक्टर के बाज़ारों के उन्नयन का करेगा कार्य सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल द्वारा सरकारी रोड पर गाड़ी ना पार्किंग हो इसलिए बेरियर लगाया गया
दुर्ग

ग्राम बोरई में शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोरई आदिवासी ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र द्वारा आयोजित  शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।

रानी लक्ष्मी बाई और शहीद वीर नारायण सिंह  के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर श्रंद्धाजलि अर्पित किया और उनके द्वारा किए गए देश सेवा के कार्यों को याद किया ।

*इस अवसर पर प्रमुख रूप से  एम.डी.ठाकुरअध्यक्ष के.गोंडवाना महासभा धमधागढ़,मान.सीताराम ठाकुर सलाहकार के गोंड महासभा,पदमा टीकम साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोरई, भाना बाई ठाकुर जनपद सदस्य, योगेश्वर सिंह छेर्देया अध्यक्ष,द्वारिका नाथ छेर्देया उपाध्यक्ष, रामकुमार पोर्ते कोषाध्यक्ष ,जगदीश नेताम उप कोषाध्यक्ष ,

राम प्रसाद छेर्देया सचिव  जितेंद्र कतलाम सहसचिव  किशोर नेम  ओंकार नेम  हीरा सिंह नेता सलाहकार,गिरीश साहू जी मंडल अध्यक्ष)पूराण देशमुख महामंत्री अंजोरा मंडल लिकेश्वर देशमुख युवा मोर्चा अध्यक्ष राजू यादव कार्यकर्ता संगठन एवं आदिवासी ध्रुव अच्छा समाज परिक्षेत्र के सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य गण और बड़ी संख्या में समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे*।

*इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा आज हम शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमें उनकी वीरता, देशभक्ति और बलिदान की याद दिलाता है*।

*वीर नारायण सिंह एक सच्चे देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने अपने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अपनी वीरता से अंग्रेजों को पराजित किया था*।

*उनकी वीरता और बलिदान को याद करते हुए, हमें अपने देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। हमें उनकी प्रेरणा से अपने देश की सेवा करनी चाहिए और उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए।*

*आइए हम शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखें।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button