भिलाई
प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच संदेहियों से पूछताछ जारी

भिलाई । प्रेम प्रसंग के मामले में युवक को पीट पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।




घटना थाना पदमनाभपुर एरिया का है। रविवार की रात घर में घुसकर पांच संदेहियों ने चेतन साहू युवक की लाठी डंडे से पीटपीटकर हत्या कर मौके से फरार हो गए है।




कुछ संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का घर पुलिस लाइन दुर्ग में है।
सामने ग्राउंड में रात को चेतन बाहर खड़ा था पांच युवक अचानक उसके पास पहुंचे और मारपीट करने लगे। अपनी जान बचाने चेतन अपने घर में घुस गया था।
अचानक स्लिप होकर गिरने से आरोपी युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का पिता दुर्ग पुलिस में आरक्षक पद पर है।