नए जिला अध्यक्ष को बधाई देने पहुंचे मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू

पाटन । भारतीय जनता पार्टी दुर्ग के नए जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक के मनोनीत होने के पश्चात जामगांव आर के मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू ने



अपने टीम के साथ बधाई देने कौशिक के निज निवास सुभाष नगर दुर्ग पहुंचे |



और पुष्प गुच्छ और मिठाई खिलाकर बधाई दिए ।

नई चुनौतियों ज़िम्मेदारियों के लिए सफलता की कामना की।
मंडल अध्यक्ष कमलेश ने कहा कि आपकी सफलता के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी उपलब्धि वास्तव में सराहनीय है। आशा है कि आपके मार्गदर्शन में
काम करना दृढ़ता और दृढ़ संकल्प ही सफलता की ओर जरूर लेके जाएगी ।
इस दौरान निर्मल जैन, मनीष चंद्राकर, जिनेश जैन भगवान सिंह चंद्राकर, तेजेन्द्र पिपरिया, धनराज साहू,
टेसराम साहू, श्रीकांत चंद्राकर, अशोक शर्मा, देवेंद्र साहू, डाकेश्वर साहू श्यामलाल साहू योगेश्वर साहू,बेनीराम साहू, रामसिंह बसोड़,
योगी साह सहित समस्त भाजपा जामगांव आर मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे|