रायपुर
तिल्दा नेवरा में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, तीन आरोपी हिरासत में

रायपुर | रायपुर के तिल्दा नेवरा स्थित बाल गंगाधर वार्ड में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिलासपुर के कोटा निवासी 36 वर्षीय शिव राजपूत के रूप में हुई है।



घटना का कारण
बताया जा रहा है कि यह हत्या शराब पीने के दौरान हुए विवाद के चलते हुई। मृतक शिव राजपूत अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद तिल्दा नेवरा में रह रहा था और एक महिला के साथ रहता था।



घटना का विवरण
घटना के दौरान तीनों आरोपियों ने पत्थरों से शिव पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और पुलिस अन्य तथ्यों को खंगालने में जुटी हुई है।