दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनदर्शन में सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

दुर्ग | दुर्ग जिले के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जनसामान्य से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने और समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।



जनदर्शन में कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन, रोजगार, और आर्थिक सहायता जैसी विभिन्न समस्याएं शामिल थीं।



बोरसी निवासी एक कृषक ने अपनी कृषि भूमि से वर्षाजल निकासी की व्यवस्था के लिए आवेदन किया। उनका कहना था कि सड़क पर लगी पाइप की सतह खेत की सतह से ऊंची होने के कारण वर्षा का पानी खेत से बहकर नदी में चला जाता है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। कलेक्टर ने इस पर सीईओ जनपद पंचायत दुर्ग को निरीक्षण करने और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आजाद वार्ड गंज पारा निवासी ने विद्युत खम्भा दुरुस्त कराने के लिए आवेदन दिया, जो उनके घर के पास क्षतिग्रस्त होकर घर से चिपक गया है। इससे घर में अक्सर विद्युत के झटके लगते रहते हैं और कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को तत्काल सुधार कार्य करने को कहा।
ग्राम लोहरसी के ग्रामवासियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाइन बिछाने के दौरान कुछ लोग शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, जिससे गांव में अशांति का माहौल बन गया है। कलेक्टर ने इस मामले की वस्तुस्थिति का जायजा लेकर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया।
इस अवसर पर एडीएम अरविंद एक्का सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।