छत्तीसगढ़ के कई ज़िलों में आयकर विभाग का छापा, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका

रायपुर/दुर्ग/भिलाई/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से बड़ी खबर सामने आई है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में राइस मिलर्स और अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।




रायपुर में विशेष रूप से सत्यम बालाजी ग्रुप के ठिकानों पर जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन के तहत बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है। सुबह से ही आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है और कारोबारियों के घरों और दफ्तरों में दबिश दी है।




सूत्रों के अनुसार, आईटी की टीम ने रायपुर के रामसागरपारा, राठौर चौक और जवाहर मार्केट स्थित कारोबारी घरों और ऑफिसों पर कार्रवाई की है। इस मामले में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं और टैक्स चोरी का खुलासा होने की संभावना है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय कारोबारी हलकों में हलचल मच गई है और सभी की नजरें इस जांच पर टिकी हुई हैं।