अवैध संबंध के शक में आरोपी ने डस्टर कार को किया ब्लास्ट, रिमोट बम्ब से वारदात

दुर्ग | भिलाई के जवाहर नगर निवासी संजय बुंदेला की डस्टर कार को 28 जनवरी 2025 की शाम विस्फोटक पदार्थ से ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।



आरोपी ने यह कदम अवैध संबंधों के शक में कार के मालिक को डराने के लिए उठाया। आरोपी ने अपने बच्चे के खिलौने से रिमोट बम्ब तैयार किया था, जिसे उसने यू-ट्यूब पर देखकर बनाने का तरीका सीखा था।



यह घटना कौशल बिल्डकॉन, इंदू आईटीआई के पास स्थित संजय बुंदेला के ऑफिस के सामने हुई, जहां शाम 6 बजे के आसपास किसी ने डस्टर कार (सीजी 07 ए.व्ही. 9990) को विस्फोटक पदार्थ से नुकसान पहुँचाया।

घटना की रिपोर्ट संजय बुंदेला द्वारा थाना सुपेला में दर्ज कराई गई, जिसके बाद अपराध क्रमांक 126/2025 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की, जो प्रार्थी के ऑफिस में कार्यरत अस्सी. मैनेजर पूजा सिंह के पति, देवेन्द्र सिंह से मेल खाता था।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे संजय बुंदेला और अपनी पत्नी पूजा सिंह के बीच अवैध संबंध होने का शक था। इस शक को लेकर उसने डराने के उद्देश्य से रिमोट बम्ब तैयार कर डस्टर कार में विस्फोट कर दिया।
आरोपी देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर अदालत में पेश किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में विशेष योगदान:
निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक गुरविन्दर सिंह संधू, प्र.आर. राधेश्याम चंद्राकर, प्र.आर. पंकज चौबे, कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, तुषार, सविन्दर सिंह, कौशलेन्द्र सिंह और गोविन्द साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और कुशल जांच ने इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया, और आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा।