ब्रेकिंग
जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा... रास्ते में मोबाईल छीन कर भागने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता
भिलाई

वार्डो की सफाई अभियान में पार्षद अपनी सहभागिता करे सुनिश्चित: आयुक्त मोनिका – 3 फरवरी प्रथम सप्ताह से निगम कर्मचारी घरों में देंगे दस्तक

रिसाली | निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने रिसाली को स्वच्छ रखने पार्षदों की भूमिका को सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने वार्डो की तस्वीर बदलने पार्षदों को सामने आकर अभियान स्वरूप कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने का आव्वाहन किया।

खास बात यह है कि रिसाली निगम स्वच्छता की अलग जगाने फरवरी प्रथम सप्ताह से ही पूरे वार्डो में एक साथ भ्रमण कार्यक्रम आरंभ करने जा रही है। उक्त बातें उन्होंने पार्षदों की कार्यशाला में कही। निगम आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में घरों और बाजार क्षेत्र से निकलने वाले मिक्स कचरे की निष्पादन करना चुनौती है।

अगर शुरूआती दौर से नागरिकों का सहयोग मिले तो यह कार्य आसान हो जाएगा। अन्यथा एक समय के बाद यह समस्या विकराल रूप में सामने आता है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने कार्यशाला में आग्रह की है कि पार्षद की थोड़ी सी सक्रियता रिसाली को सुंदर बना सकती है।

केवल जागरूकता की आवश्यकता है। कार्यशाला में निगम सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सनीर साहू, डाॅ. सीमा साहू, पार्षद रमा साहू, मनीष यादव, सारिका साहू, रेखा देवी, जमुना ठाकुर, ममता यादव, विलास बोरकर, ईश्वरी साहू, सरीता देवांगन, रंजीता बेनुआ, टीकम साहू, हरिशचन्द्र, शीला नारखेड़े, गजेन्द्री कोठारी, ममता सिन्हा, खिलेन्द्र चन्द्राकर, रोहित, सविता ढवस आदि उपस्थित थे।

वार्ड का आइना है पार्षद

आयुक्त ने कहा कि फरवरी प्रथम सप्ताह से हम योजनाबद्ध तरीके से सफाई कार्य आरंभ करने का प्रयास कर रहे है। टाउनशिप को छोड़ रिसाली को चार भागों में विभक्त कर 20-20 स्वच्छता मित्र का 2 गैंग बनाए है।

सफाई कहा से शुरू करे इसकी रूपरेखा वार्ड पार्षद बताए। आयुक्त ने कहा कि पार्षद वार्ड का आइना है। प्रतिदिन उस वार्ड के नागरिक पार्षद से मुलाकात करते है। उन्हें पता होता है कि सफाई की आवश्यकता कहा होती है। इसलीए वे गैंग का रोस्टर देख स्वयं तय करे कि अभियान की शुरूआत कहा से करे।

कर्मचारी करेंगे जागरूक

आयुक्त ने बताया कि निगम के कर्मचारी एक बार फिर नई व्यवस्था के तहत घर-घर दस्तक देंगे। वे गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग रखने की न केवल नसीहत देंगे बल्कि यह देखेंगे कि सफाई एजेंसी कचरा कलेक्शन में लापरवाही तो नहीं बरत रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर बार-बार समझाईश के बाद नागरिक स्वच्छता नियमों की अनदेखी करेंगे तो निगम कर्मचारी जुर्माना वसूल करेंगे।

पार्षद दे ध्यान

आयुक्त ने कहा कि निगम के कई वार्ड में ऐसे स्थान है जहां लोग सार्वजनिक रूप से कचरा फेकते है। ऐसे स्थानों को निगम ने चिन्हित किया है। उस स्थान को बेहतर करने कार्य योजना है, लेकिन यह कार्य पार्षद के सहयोग बिना अधूरा है। उन्होंने पार्षदों से कहा कि आम नागरिकों को खुला में कचरा न फेकने के लिए प्रेरित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button