ब्रेकिंग
कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश
दुर्ग

नगर पंचायत उतई में एक अध्यक्ष व दो पार्षद पद के प्रत्याशीयो ने नाम वापस लिया

दूर्ग । नगर पंचायत उतई में शुक्रवार को नाम वापसी का अंतिम् दिन था। अध्यक्ष पद की प्रत्याशी अनिता रविन्द्र वर्मा व पार्षद पद के वार्ड 11 की प्रत्यासी किरण गोस्वामी व वार्ड 12 की पार्षद प्रत्याशी खेमिन बंजारे ने अपना अपना नाम वापस लिया है।उसके बार अध्यक्ष पद की 5 व पार्षद के 48 प्रत्यासीयो को चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया।

यहां मतदान 11 फरवरी को होगा। जिसमें कुल 8100 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। जिसमें अब 5 महिलाएं मैदान में है।जिसमे कांग्रेस से हीरादेवी वर्मा, भाजपा से सरस्वती साहू, जोहार पार्टी से कुसुम देवांगन, निर्दलीय श्वेता पारख व सुनीता शर्मा शामिल है।

वही पार्षद के लिए वार्ड 1 में रमशीला नेताम, मोतिम ठाकुर, पार्वती मंडावी, माया ठाकुर। वार्ड 2 से शोभेन्द्र राजपूत, गुलशन शर्मा, अल्का रावत, लीना साहू, आशीष साहू। वार्ड 3 से राकेश साहू, गुलशन वर्मा।

वार्ड 4 से लक्ष्मीनारायण साहू, शैलेष देवांगन, भीषम देवांगन। वार्ड 5 से सतीश चंद्राकर, सतीष पारख, टीकम डांडे। वार्ड 6 से योगेश कुमार मांडले, सुरेश खुटेल, लता सोनवानी, विष्णु देशलहरे, गीतेश्वरी नारंग। वार्ड 7 से प्रहलाद वर्मा, खुमान साहू, भीमसेन सिन्हा। वार्ड 8 से राधिका हिरवानी, तेजबाई सिन्हा, विजय लक्ष्मी साहू। वार्ड 9 से द्वारिका साहू, चेतन सिन्हा, थानसिंह गुरूपरख। वार्ड 10 से तोषण साहू, खूबीराम साहू।

वार्ड 11 से संजय गोस्वामी, शिवनारायण, वार्ड 12 से , मालती गढ़े, रामती टंडन, अनिता गढ़े। वार्ड 13 से भरत लाल ठाकुर, शिवकुमार ठाकुर, जितेश ठाकुर। वार्ड 14 से चेतना पटेल, संगीता रजक, कुमारी साहू। वार्ड 15 से सुनीति साहू, सुनीता चंद्राकर, तामेश्वरी साहू, पिंकी ढीमर चुनाव लड़ेगी ।

आगामी 11 फरवरी को सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान होगा। जिसमें कुल 8100 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।रिटर्निग आफ़िसर हितेष पिस्दा, ज्योत्सना कलिहारी, नगर पंचायत उतई के सी एम् ओ राजेंद्र नायक ने सभी अध्यक्ष व पार्षद पद के प्रत्याशियों को पुनः आगामी चुनाव हेतु दिसा निर्देश भी जारी किए।

इस कार्य मे अवधेश कुमार श्रीवास्तव,ब्यास नारायन देवागन,अंकालू साहू, कमलेश ठाकुर, लुकेस्वरी देवागन, सुनींल पटेल,दिलीप साहु, लोकनाथ चेलक व नूतन यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button