तेज गति से बाइक चलाने पर शिक्षक को लगी चोट, आरोपी पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

दुर्ग : बोरसी भाठा से सुपेला की ओर जा रहे एक शिक्षक की मोटरसाइकिल को दूसरे मोटरसाइकिल चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।



इस हादसे में शिक्षक महेंद्र कुमार साहू को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।



पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी महेंद्र कुमार साहू सुपेला स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे बोरसी से सुपेला की ओर मोटरसाइकिल (क्रमांक पैशन प्रो सी जी 07 एल जी 1940) से जा रहे थे।

जब वह बोरसी भाठा के पास नर्सरी गेट के करीब पहुंचे, तो दूसरी मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 07 सी जी 0131) का चालक तेज गति और लापरवाही से गेट से निकलते हुए उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया। इस टक्कर में महेंद्र साहू के सिर, छाती, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
हादसे के बाद महेंद्र साहू को सेक्टर 9 अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उन्हें इस स्पर्श अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां वह आईसीयू में इलाज प्राप्त कर रहे हैं।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 125 ए और 281 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।