रायपुर में लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट का आगाज, शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के लिए 6 हजार नई कुर्सियां

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से लीजेंड 90 लीग टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है।



इस टूर्नामेंट से पहले, स्टेडियम की सभी खराब हो चुकी 6 हजार कुर्सियों को बदलकर नई और आरामदायक कुर्सियां लगाई गई हैं। इससे अब दर्शकों को अधिक आराम मिलेगा, खासकर ऊपर की सीटों पर बैठने वाले दर्शकों के लिए यह एक नई सुविधा होगी।



इस लीग के लिए स्टेडियम में सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। क्रिकेट की पिच तैयार की जा रही है और मैदान के चारों ओर की घास को मशीनों के जरिए काटा जा रहा है।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 6 टीमों के 60 से अधिक खिलाड़ी आज सुबह से रायपुर पहुंचने लगे हैं। इन टीमों में छत्तीसगढ़ और दिल्ली की टीमें शाम को अभ्यास करेंगी। इसके साथ ही, स्टेडियम में लाइट सिस्टम की भी व्यवस्था की जा रही है।
खाने की सुविधा नहीं होगी
इस बार मैच के दौरान स्टेडियम में खाने की कोई सुविधा नहीं होगी। दर्शकों को पानी साथ लेकर आना होगा। वहीं, लीग के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीदे जा सकते हैं। ऑनलाइन खरीदी गई टिकट को दर्शक स्कैन करवाकर स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।
खिलाड़ियों के लिए होटल व्यवस्था
खिलाड़ियों के लिए शहर के भीतर होटल में रहने की व्यवस्था की गई है। टूर्नामेंट के दौरान कई पूर्व क्रिकेट सितारे अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो दर्शकों को रोमांचित करेंगे। मैच 6 से 17 फरवरी तक रायपुर में खेले जाएंगे, जिसमें डबल-हेडर मैच होंगे। एक मैच लगभग 3 घंटे का होगा, और प्रत्येक मैच 90 बॉल (15 ओवर) का होगा, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया और रोमांचक अनुभव होगा।
टिकट की कीमतें और बुकिंग
लीग मैच के टिकटों की कीमत काफी सस्ती रखी गई है ताकि अधिक से अधिक दर्शक मैच का आनंद ले सकें। सबसे सस्ता टिकट 100 रुपए का है, जबकि प्लेटिनम टिकट की कीमत 1000 रुपए तय की गई है। ऊपर की सीट 100 रुपए, लोअर सीट 250 रुपए, सिल्वर टिकट 500 रुपए और गोल्ड टिकट 750 रुपए में उपलब्ध होंगे।
भव्य ओपनिंग सेरेमनी
लीग की ओपनिंग सेरेमनी आईपीएल की तर्ज पर भव्य रूप से आयोजित की जाएगी। इस समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, हुमा कुरैशी, आयुष्मान खुराना, साथ ही गायक सोनू निगम, हार्डी संधु और विशाल मिश्रा अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मंच सजाएंगे।
लीग का आयोजन 6 से 17 फरवरी तक किया जाएगा, और इसका ग्रैंड फिनाले 17 फरवरी को होगा।