चलेगा बल्ला उड़ेगी धुल, न रहेगा पंजा न खिलेगा फूल , संकल्प पत्र

दुर्ग | दुर्ग विद्युत नगर पश्चिम बोरसी में शासकीय जगह चिन्हित कर महतारी घाट निरतारित तालाब का निर्माण किया जायेगा।



महाराजा चौक ऐक्सीस बैंक के सामने विद्युत नगर से शिवमंदिर होते हुए बोरसी भाटा रोडजाने के मार्ग को चौड़ीकरण कर



आक्सीजन जोन घोषित करने। विद्युत नगर पश्चिम बोरसी में बच्चों युवाओं और बुजुर्गों के सर्वसुविधायुक्त एक पार्क गार्डन का निर्माण किया जायेगा।

दुर्ग विद्युत नगर पश्चिम बोरसी में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए सर्वसुविधायुक्त जिम कि स्थापना ताकि अपने शरीर का विशेष ध्यान रखा सके।
दुर्ग विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड मे एक समुदायिक भवन बनने से क्षेत्रवासियो को छोटे बड़े काम के लिए सुविधाएं उपलब्ध।
दुर्ग विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड में पार्षद कार्यालय कि स्थापना की जायेगी ताकि क्षेत्रवासियो को शासन के योजनाओं कि जानकारी मिलने में आसानी होगी।
दुर्ग विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड में सार्वजनिक शौचालय कि व्यवस्था होगी ताकि लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके।
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड के चौक चौराहो मे सी सी कैमरा के लगाई जायेगी ताकि बाहरी लोगों पर निगरानी रखी जायेगा।
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड के चौक चौराहो में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण ताकि बच्चों और पालको को सुविधाओं का लाभ मिल सके।
दुर्ग शहर स्थित विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड के चौक चौराहो में हाई मास्क लगाई जायेगी ताकि लोगों को अंधेरों से निजात मिल सके।
दुर्ग शहर स्थित विद्युत नगर पश्चिम बोरसी के पार्षद कार्यालय में प्रतिदिन सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक जन समस्या निवारण शिविर लगाई जायेगी।
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड में प्रतिभावान बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और समाजसेवको को हर वर्ष नये वर्ष में सम्मानित होने का मौका मिलेगा।
दुर्ग शहर स्थित विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड में हर वर्ष होली मिलन, तीज मिलन, कार्यक्रम आयोजित कि जायेगी।
USIDE दुर्ग शहर स्थित विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड में प्रतिमाह के अंत में रविवार को बच्चों, युवाओं, बुजुगों के लिए प्रतियोगिता कार्यक्रम साथ ही महिलाओं के लिए गोलगप्पे (गुपचुप) कार्यक्रम आयोजित की जायेगी।
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल साथ ही वार्ड मे चारों ओर निरंतर साफ सफाई कि सुविधा उपलब्ध होगी।
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्डके सभी मुख्य मार्गो पर स्ट्रीटनम्बर लिखा रहेगा ताकि करिवियों को घरों में आने जाने में सुविधा उपलब्ध हो।
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड में बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, मितानिनों, साथ ही वार्डवासियों के लिए मीटिंग हांल बनाई जायेगी।
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड के नागरिकों में एकजुटता बनाएं रखाने के लिए सभी नागरिकों को सिरियल नम्बर मोबाइल सीम कार्ड उपलब्ध कराई जायेगी ताकि वार्डवासियों आपस में मेलजोल बना सके।
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम वोरसी में वार्डवासियों के लिए महिने के अंत में प्रतिमाह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कि जायेगी।
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम बोरसी वार्ड मे दो। पार्षद प्रतिनिधि नियुक्त परेशानियों का सामना करना न पड़े। कि जायेगी ताकि क्षेत्र के नागरिकों को किसी भी
दुर्ग शहर विद्युत नगर पश्चिम योरसी वार्डवासियों को जिन्हे पट्टा जैसे योजनाओं का लाभ नहीं मिला उसे उनका हक दिलाया जायेगा।
निशक्तजन और गरीबों को मुआवजे जैसे योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा।
ये दारी
परिवर्तन के बारी
मतदान दिवस 11 फरवरी 2025, दिन – मंगलवार समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
विनीत
– लुकेश साहू
(युवा पत्रकार)
पार्षद प्रत्याशी वार्ड – 49 से बल्ला छाप (बैट)
4 नं. पर बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनायें