राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी तमिलनाडु में दुर्ग से प्रतिभागि स्काउट गाइड़ शामिल होकर सहकुशल वापसी

दुर्ग | राष्ट्रीय जबूरी तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु में डायमंड जुबली में दुर्ग जिला से 4 स्काउट 4 गाइड़ एवं 1 प्रभारी गाइड़र कुल 9 की संख्या प्रतिभागि शामिल हुए|



राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी तमिलनाडु में पूरे भारत तथा विदेशों से 25000 से अधिक संख्या में स्काउट गाइड तथा स्काउट्स एवं गाइड्स भागीदारी रहीं विदेश से ऑस्ट्रेलिया, जापान, श्रीलंका, मलेशिया, बांग्लादेश, यूएई,नेपाल,के साथ स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर ने भाग लिया |



जबूरी मे आयोजित प्रतियोगिता में मार्च पास्ट, कलर पार्टी, स्किल ओ रामा,फूड प्लाजा, कैप क्राप्ट,ग्लोबल डेवलपमेंट, विलेज,फिजिक्ल डिसप्ले, एडवेंचर, बौद्धिक ,लोकनृत्य, में भागीदारी गतिविधियों में रही|

उक्त जबूरी मे जिले से शा. उ. मा. वि. दारगाव से डागेश्वर साहू, कैलाश केवट,कु खुशबू , रेवती साहू, शा. उ. मा. वि. बलोदी कु टिकेश्वरी देशमुख, शा .उ .मा .वि .कुथरेल कु सुहानी साहू, सेजेस जामगाव एम से विवेक साहू, शा. उ .मा .वि.गोडपेड्री मनीष कुमार वर्मा,
दुर्ग जिले से राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी तमिलनाडू में प्रतिनिधित्व किया, स्काउट गाइड के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा जबूरी में भाग लेने से स्काउट गाइड में सांस्कृतिक, सामाजिक भावना प्रबल होती है|
जिससे व्यक्तित्व निखरता है देश विदेश के लोगों के साथ रहने से उनके रहन सहन, खान पान देश की परंपरा ओर सोच के बारे में जानकारी मिलती है|
जिला संघ के पदाधिकारियों ने सराहनीय प्रशंसा किये ओर प्रतिनिधित्व करने पर बधाई दिये।