ब्रेकिंग
नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण पर दोगुना इनाम डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नवा रायपुर में अम्बेडकर चौक पर उमड़ा जनसैलाब बिना अनुमति नलकूप खनन करते दो बोर गाड़ी जब्त ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़: दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल स... दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: नहर में डूबे मंत्रालय के दो कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य पूजा अर्चना और 201 किलो लड्डू का भोग, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टरेट परिसर में स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुम... 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण, घर के आंगन से अज्ञात युवक उठा ले गया – पुलिस की स्पेशल टीम कर रही तला... धरनारत शिक्षिका को बिच्छू ने डंसा, हालत गंभीर – 4 महीने से बीएड शिक्षकों का प्रदर्शन जारी
दुर्ग

कड़क प्रशासन से दूर होगी तीन लाख शहरियों की समस्या

दुर्ग| भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अलका बाघमार ने महापौर चुनाव में जीत की बड़ी मिशाल पेश की है। सफर की शुरुआत शानदार है, पर दुर्ग नगर निगम का नेतृत्व कांटो भरा ताज है। काँग्रेस की अगुवाई वाली पिछली शहरी सरकार ने निगम में करप्शन का ऐसा परिपाटी खड़ा कर दिया था, जिसने निगम को खस्ताहाल बना दिया।

कर्मचारी वेतन के लिए परेशान हैं। निगम प्रशासन लाल फीताशाही में यूं उलझा रहा कि शहर विकास के मंसूबो ने दम तोड़ दिया। हर काम मे घटिया क्वालिटी, कमीशनखोरी , अधूरा निर्माण का पोल पूरे पांच साल खुलता रहा। निगम प्रशासन निरंकुश हो गया।

स्वच्छता सर्वेक्षण में स्पर्धा करने का दम्भ भरने वाला दुर्ग नगर निगम खुद कचराखाना में तब्दील हो गया। वार्ड से लेकर मुख्य सड़कों तक सफाई चौपट हो गया। शहर की जनता निराश व हताश हो गई थी।

एक ओर बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा तो दूसरी ओर शहर के सौंदर्यीकरण के ऐसे ऐसे कारनामे किये गए कि जनता त्राहिमाम कर उठी। ठगड़ा बांध में पता नही कहाँ 17 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए । आज पार्टी विशेष का एक ठेकेदार ठगड़ा बांध को अनैतिक कार्यो का अड्डा बना रखा है। घूमने आए शहरियो से वहां के गुंडे जैसे गार्ड लूटपाट करते हैं।

निगम के सेटिंग बाज कर्मचारी– अधिकारियों को उनकी सही जगह भेजनी होगा। अच्छे लोगो को प्रमुख पदों पर बिठाना होगा। शहर में अतिक्रमण नासूर बन गया है। सभी प्रमुख चौक चौराहे इसकी चपेट में है। आईपीएस भोजराम पटेल ने अतिक्रमण के खिलाफ जैसे कार्रवाई की थी उसे दोहराना पड़ेगा।

इंदिरा मार्केट को नए सिरे से संवारना जरूरी है। खण्डहर हो रहे निगम के काम्प्लेक्स का संधारण करना  जरूरी है। इंदिरा मार्केट क्षेत्र में यातायात और अस्त व्यस्त पार्किंग को सुधारने कड़े कदम उठाने होंगे।

ताकि शहर की सूरत निखर सके। महानगर के तरह तेजी से विकसित हो रहे दुर्ग शहर को जरूर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने में अब तक शहरी सरकार सफल नही हुई। महाराजा चौक क्षेत्र की ओर बेतरतीब निर्माण हो रहा है। इस इलाके में एक नया शहर ही बस गया है। मगर व्यवस्था देने के नाम पर प्रशासन सिफर ही रहा।

नए बस स्टैंड निर्माण कागज से बाहर नही निकला।

सब्जी बाजार सहित शहर में गुमटियों का नए सिरे से आंबटन आवश्यक है।
गौरतलब है, दुर्ग शहर को एक कड़क प्रशासन की दरकार है, तभी लचर व्यवस्था दुरुस्त हो सकेगी। जमीन पर शिद्दत से काम कर सकने वाले शहर सरकार की जरूरत है। जो शहर की तीन लाख से अधिक आबादी की भावनाओ के साथ न्याय कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button