छत्तीसगढ़
भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस ने सड़क पर खड़े लोगों और दूसरी बस को ठोकर मारी, 10 से ज्यादा लोग घायल

रायपुर: रायपुर में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस ने सड़क पर खड़े लोगों और एक खड़ी दूसरी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए।



पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार बस सड़क पर खड़े कुछ लोगों और खड़ी दूसरी बस से टकरा गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।



हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है, और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
