चलती बस में हार्ट अटैक से महिला की मौत

रायपुर | रायपुर में एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ एक महिला की चलती बस में हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने घर रायपुर लौट रही थी और उन्हें किसी प्रकार की तत्काल चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाई।



प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हथबंध के बगलामुखी आश्रम निवासी हेमलता राव गुरुवार की रात करीब 11 बजे भोपाल से रॉयल ट्रेवल्स की बस में रायपुर के लिए सवार हुई थी। सुबह करीब 11 बजे बस रायपुर के भाठागांव बसस्टैंड पर पहुंची, जहां सभी यात्री उतर गए, लेकिन हेमलता अपनी सीट पर बेसुध पाई गई। कंडक्टर ने जब पास जाकर देखा, तो वह मृत पाई गईं। कंडक्टर ने ड्राइवर को सूचना दी और इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



हेमलता के मोबाइल में लगातार उनकी बहन के कॉल आ रहे थे। बस स्टाफ ने कॉल रिसीव किया और परिजनों को सूचित किया। हेमलता की बहन से सुबह 6 बजे बात हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह करीब 11 बजे रायपुर पहुंच जाएंगी। लेकिन फिर 9 बजे उनकी बहन ने कॉल किया तो हेमलता ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद भी कई बार कॉल करने पर जवाब नहीं मिला, और जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो महिला की मौत की पुष्टि हुई।

पुलिस और मेडिकल टीम के अनुसार, हेमलता को चलती बस में हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि महिला अकेली यात्रा कर रही थी और अटैक आने के समय किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाई। अगर उन्हें तुरंत सीपीआर या अन्य चिकित्सा सहायता मिल जाती, तो उनकी जान बच सकती थी।