धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 51.87 लाख की ठगी का मामला

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के सीपत क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने गांव के लोगों से 51.87 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपियों ने लोगों को लोन दिलाने का झांसा दिया और फिर बैंकों से लोन पास करा कर, वह रकम खुद लेकर फरार हो गए।



घटना की शिकार हुई महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की, जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें लोन दिलाने का लालच दिया था। बैंकों से लोन पास कराने के बाद, लोन की रकम को हड़प लिया और फरार हो गए। जब महिलाओं को ठगी का पता चला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।



पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम बनाई और साइबर सेल की मदद से आरोपी पति-पत्नी को बिलासपुर के सेंदरी बायपास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी के पैसे से खरीदी गई चीजें बरामद कीं। इसके अलावा, 30 ATM कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड की कॉपी, बैंकों की पासबुक और लोन से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए गए।
पुलिस ने 21 मार्च 2025 को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।