बैंक से पैसे निकालने वाले लोगों को लूटने वाले पति-पत्नी गैंग का भंडाफोड़

बरेली | बरेली में पुलिस ने एक अनोखे लुटेरे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो बैंक से पैसे निकालने वाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर लूटपाट करता था। इस गैंग में पति-पत्नी की जोड़ियां शामिल थीं, जो सुनियोजित तरीके से भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनकी मेहनत की कमाई लूट लेते थे। गैंग की महिलाओं को खास तौर पर सजाया-संवारा जाता था ताकि वे सामान्य सवारी की तरह दिखें और लोग आसानी से उन्हें भरोसा कर लें।



कैसे काम करता था गिरोह? गैंग के सदस्य बैंकों के बाहर ऑटो खड़ा कर लेते थे और पैसे निकालकर बाहर निकलने वाले ग्राहकों पर नजर रखते थे। गिरोह की महिलाएं आकर्षक कपड़े और मेकअप कर ऑटो में बैठी रहती थीं, ताकि लोग जल्दी से उन पर भरोसा कर लें। जैसे ही कोई व्यक्ति बैंक से पैसे निकालकर बाहर आता, महिलाएं उसे बहकाकर ऑटो में बैठने के लिए मना करतीं। फिर जैसे ही शिकार ऑटो में बैठता, आरोपी उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी नकदी और कीमती सामान लूट लेते थे। लूट के बाद, ये लोग फरार हो जाते और फिर अगले शिकार की तलाश में लग जाते।



गिरोह में शामिल लोग: पुलिस की जांच में सामने आया कि इस गैंग को नूरी और शबा चलाती थीं, जो अपने पतियों के साथ मिलकर लूट की वारदातें अंजाम देती थीं। गैंग में कुल पांच लोग शामिल थे:

-
आदिल और शबा (पति-पत्नी)
-
असगर और नूरी (पति-पत्नी)
-
उस्मान अली (गिरोह का सलाहकार)
गिरोह का मास्टरमाइंड उस्मान अली था, जो हर महीने की पहली और दूसरी तारीख को बैंकों में पेंशन और तनख्वाह निकालने वाले लोगों की रेकी करता था। वह पूरी जानकारी अपने साथियों को देता था, और वे मौके पर पहुंचकर अपनी पत्नियों को सवारी के रूप में ऑटो में बिठाकर शिकार का इंतजार करते थे।
पुलिस की कार्रवाई और गिरोह का भंडाफोड़: बरेली में पिछले एक साल से बैंक से पैसे निकालने वाले लोगों के साथ लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही थीं। पुलिस और एसओजी टीम ने इस पर जांच शुरू की और बैंक के बाहर लगे CCTV कैमरों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों का सुराग लिया। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
अब तक 8 लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने का आरोपियों ने कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 93,000 रुपये की नकदी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इस तरीके से लंबे समय से लूटपाट कर रहे थे और हर महीने अपनी चाल बदलते थे। पुलिस अब इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है।