महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की छापेमारी से सियासत गर्माई, रायपुर और भिलाई में कई स्थानों पर कार्रवाई

रायपुर | महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को रायपुर और भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई आईपीएस अधिकारियों के घरों पर छापेमार कार्रवाई की। इस छापेमारी के दौरान विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित निवास पर भी सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा कई आईपीएस अफसरों के ठिकानों पर भी अभी जांच जारी है।



इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से घमासान मच गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे द्वेषपूर्ण कार्रवाई करार दिया है, जबकि भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से अपनी कार्रवाई करती हैं।



डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सीबीआई ने कई स्थानों पर छापा मारा है, लेकिन मुझे यह नहीं मालूम कि किस विषय पर यह छापेमारी हुई है। कई मुद्दों पर सीबीआई जांच चल रही है, और सदन में नेता प्रतिपक्ष ने सीबीआई पर विश्वास जताया है। कांग्रेस के अधिकतर लोग सीबीआई पर विश्वास करते हैं, हालांकि कुछ लोग जो गड़बड़ी कर रहे हैं, वे इसका विरोध कर सकते हैं।”

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने भी इस छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “सीबीआई की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं है। सीबीआई किसी भी पार्टी की नहीं होती। जहां गड़बड़ी होती है, वहां कार्रवाई की जाती है। कांग्रेस हमेशा चुनाव के समय केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती थी, लेकिन अब चुनाव भी नहीं हैं, फिर भी कार्रवाई हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से काम कर रही हैं, और कांग्रेस के लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए।”