नारी शक्ति की मिसाल: पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता का सराहनीय कार्य

दुर्ग | नवरात्र पर्व के जहां हम सभी माता जी की पूजा अर्चना में लगे है, वही नारी शक्ति की मिसाल बनी गंजपारा वार्ड की पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता,
प्रतिवर्ष सत्तीचौरा माँ दुर्गा मन्दिर की ज्योति कलश विसर्जन बाधा तालाब लेकव्यू अपार्टमेंट में होती है..



प्रतिवर्ष ज्योति कलश विसर्जन में हो रही परेशानी को देखते हुए गंजपारा वार्ड की वर्तमान पार्षद प्रतिभा गुप्ता ने माता जी के इस कार्य को विशेष रूप से ध्यान देते हुए ज्योति कलश विसर्जन के पूर्व चैन मोन्टीन तालाब सफाई की एक विशेष मशीन से ज्योति कलश विसर्जन वाले क्षेत्र में खड़े होकर पूरी सफाई करवाई,



माता के इस पवित्र पर्व चैत्र नवरात्र पर यह कार्य करके गंजपारा वार्ड की पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता ने बता दिया की नारी किसी से कम नही..
सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति की तरफ से प्रतिभा सुरेश गुप्ता जी का हृदय से आभार संग धन्यवाद..

विनीत
श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति
गंजपारा, दुर्ग (छ.ग)