न्यायालय परिसर में खड़ी स्कूटी चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दुर्ग | दुर्ग जिले में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत महिला को न्यायालय परिसर में अपनी स्कूटी खड़ी करना महंगा पड़ गया। मौका पाकर अज्ञात आरोपी ने उसकी स्कूटी एक्टिवा की चोरी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दीपक नगर वार्ड नंबर 24 की निवासी अविनाश कौर भाटिया एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। 28 मार्च को वह जिला न्यायालय दुर्ग में एक मामले की पेशी के लिए करीब 12:00 बजे न्यायालय पहुंची थीं। उन्होंने अपनी स्कूटी, एक्टिवा (सीजी 07 सी टी 3850) को न्यायालय के पास रोड किनारे लॉक करके खड़ी कर दी थी और पेशी के लिए अंदर चली गईं। करीब एक घंटे बाद जब वह वापस आईं, तो देखा कि जहां उन्होंने स्कूटी खड़ी की थी, वह गायब थी।



अविनाश ने अपनी स्कूटी की तलाश के लिए आसपास जांच की, लेकिन जब उसे कहीं नहीं पाया, तो उन्होंने कोतवाली थाना पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।