भिलाई
हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य पूजा अर्चना और 201 किलो लड्डू का भोग, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद

भिलाई। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भिलाई के सेक्टर 9 स्थित हनुमान मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। बोल बम समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं भिलाई नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष श्री दया सिंह ने मंदिर पहुंचकर संकट मोचन श्री हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना की।





इस अवसर पर 201 किलो लड्डू का भोग अर्पित किया गया, जिसे बाद में उपस्थित हजारों भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, और पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला।




कार्यक्रम में राकेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, प्रशांत कुमार, रंजीत सिंह ढिल्लन, विजेंद्र मिश्रा, शीतल कुमार, संतोष सिंह, विनोद गुप्ता और विवेक कौशल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।