ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
दुर्ग

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को – निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती

दुर्ग | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 25 अप्रैल 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट केम्प में महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई एवं रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिसूचित कुल 103 रिक्त पदों हेतु भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी।

महिमा मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पीटल उतई द्वारा डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, आईसीयू ईचार्ज, एक्स-रे टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, ओ.टी. टेक्निशिन, एम्बुलेंस ड्राईवर, सिक्युरिटी गार्ड एवं मेडिकल स्टोर हेतु 88 पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा।

उक्त पदों हेतु निर्धारित योग्यता एम.बी.बी.एस./बी.ए.एम.एस./जी.एन.एम./ बी.एस-सी नर्सिंग डिप्लोमा इस एक्स-रे, लैब टेक्निशियन, ओ.टी. टेक्निशियन/10वीं/12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण है तथा वेतन 9500 रूपए से 55000 रूपए प्रतिमाह तक है। रिलाईस निपोन लाईफ इंश्युरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा लाईफ प्लानिंग ऑफिसर (महिला) के 15 पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा। इस पद हेतु निर्धारित योग्यता स्नातक उत्तीर्ण है। उक्त पद केवल स्नातक उत्तीर्ण विवाहित महिला आवेदकों के लिए आरक्षित है।

आवेदक को दुर्ग जिले का निवासी एवं स्वयं का वाहन होना आवश्यक है। इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button