मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान

धमतरी | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रुद्री बैराज की मुख्य नहर में एक युवती मोबाइल पर बात करते समय फिसलकर गिर गई। लेकिन मौके पर मौजूद दो युवकों की सतर्कता और बहादुरी से उसकी जान बच गई।





प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालोद जिले की रहने वाली युवती इन दिनों धमतरी में रहकर डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। गुरुवार दोपहर वह रुद्री डैम घूमने गई थी। बताया जा रहा है कि युवती मुख्य नहर के ऊपर बने पुल पर मोबाइल फोन से बात कर रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नहर में जा गिरी।




नहर के पास नहा रहे कुछ युवकों ने जब उसे डूबते देखा, तो शोर मचाया। इसी दौरान दो युवकों ने बिना समय गंवाए नहर में छलांग लगा दी और तेज बहाव के बावजूद साहस दिखाते हुए युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
युवती को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की ओर से दोनों युवकों की बहादुरी की सराहना की जा रही है।