ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल

बालोद। शनिवार सुबह बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक फूलसिंह साहू (36 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी टिकेश्वरी साहू गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।





फूलसिंह साहू ग्राम रवेलीदीही थाना नंदनी का निवासी था और अपनी पत्नी के साथ ग्राम भेंगरी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि फूलसिंह ट्रक में फंस गया और लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।




हादसे में घायल महिला टिकेश्वरी साहू को तुरंत जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।