ब्रेकिंग
नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार भी है और संस्कार भी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय BREAKING NEWS : कांग्रेस विधायक के PSO ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से मचा हड़कंप चारधाम यात्रा बुकिंग में ऑनलाइन धोखाधड़ी का खतरा, केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी पेनाल्टी से बचे,अब न करें देरी,2024-25 का जल्द करें भुगतान,एक मई से 1000 पैनल चार्ज एवं 15% पेनाल्टी... CG BREAKING: इन छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक,10वीं-12वीं के नतीजे मई के पहले सप्ताह में होंगे जारी! BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल: 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 9 जिलों के... छत्तीसगढ़ में अफसरों के तबादले जारी: दुर्ग एसपी जीतेन्द्र शुक्ला का ट्रांसफर, विजय अग्रवाल होंगे नए ... महिला की हत्या का खुलासा: चरित्र शंका में जेठ ने की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की कार्यवाही : अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए राहत बनी "जन समर्पण सेवा संस्था" – कोटना व सकोरे वितरण कर रचा सेव...
दुर्ग

पेनाल्टी से बचे,अब न करें देरी,2024-25 का जल्द करें भुगतान,एक मई से 1000 पैनल चार्ज एवं 15% पेनाल्टी जुर्माना लगेगा

दुर्ग/नगर पालिक निगम/आयुक्त सुमीत अग्रवाल ने शहर क्षेत्र के करदाताओं से अपील कर कहा कि 2024-25 का संपत्ति कर करदाता ऑनलाइन या टैक्स काउंटर निगम कार्यालय में जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं।

कहा कि जुर्माना से बचे, जल्द करें भुगतान,अंतिम 10 शेष है,01 मई से 1000 पैनल चार्ज एवं 15% पेनाल्टी जुर्माना लगेगा।उन्होंने कहा कि अवकाश पर भी खुले रहेंगे टैक्स काउंटर अगर आप दुर्ग में संपत्ति के मालिक हैं और आपने अब तक अपना संपत्ति कर नहीं भरा है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.समय पर टैक्स जमा करें पेनाल्टी से बचें।

नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने बकायेदारों से वसूली के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.बड़े बकायेदारों की बनाई सूची, हो सकती है सख्त कार्रवाई

राजस्व अधिकारी राजकमल बोरकर एवं सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर बताया कि कर न भरने वाले सभी बकायेदारों को चिह्नित किया जा चुका है और उन्हें टेलीफोन एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।

क्या होगा अगर आप समय पर टैक्स नहीं भरते?

समय पर बड़े संपत्ति कर का भुगतान नहीं करते, तो नगर निगम नियमानुसार सख्त कार्रवाई करेगा. इसमें जुर्माने की राशि के साथ ब्याज, निगम की ओर से नोटिस और संपत्ति जब्ती की कार्रवाई के अलावा कानूनी कार्रवाई की संभावना भी शामिल हैं.

छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे टैक्स काउंटर ऑफिस खुला रहेगा

नगर निगम ने करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अवकाश के दिनों में भी निगम कार्यालय खुले रखे जायेंगे. आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे कार्यालय में जाकर टैक्स जमा कर सकते हैं.

अब न करें देरी, जल्द करें भुगतान

इससे पहले की शेष 10 दिन आख़िरी तारीख बीत जाए और निगम के राजस्व विभाग आप पर सख्ती बरते, बेहतर होगा कि आप तुरंत यह काम निपटा लें.जुर्माना से बचने के लिए आपके पास शेष 10 दिन है। तारीख 30 अप्रैल के बाद 01 मई से 1000 पैनल चार्ज एवं 15% पेनाल्टी जुर्माना लगेगा।सही समय पर टैक्स भरें और परेशानी से बचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button