ब्रेकिंग
महापौर अलका बाघमार ने नवीन हाईजेनिक मछली मार्केट का किया निरीक्षण स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों का हुआ निराकरण,महापौर द्वारा 30 पीड़ित करदाताओं को लौटाए राशि अवैध रूप से चिट्टा (हेरोईन) की ब्रिकी करने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, शादी में गए परिवार के सूने घर में चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी पर हाथ साफ एसपी विजय अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, अपराध नियंत्रण और बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने दिए निर्देश शिवनाथ नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने की शिनाख्त की अपील पहलगाम आतंकी हमले में नागरिकों की सूची जारी, छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मीरानिया भी मारे गए ; मुख्य... पहलगाम के बैसरन में बड़ा आतंकी हमला, 26 की मौत, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन, एफआईआर की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन कलेक्टर अभिजीत सिंह ने ली सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक, दिए कई अहम निर्देश
दुर्ग

कलेक्टर अभिजीत सिंह ने ली सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक, दिए कई अहम निर्देश

दुर्ग| कलेक्टर  अभिजीत सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में यातायात सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।  सिंह ने अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

सर्विस रोड और यातायात सुधार के लिए कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को निर्देशित किया कि झरोखा बोगदा पुलिया से डी-मार्ट और आरोग्यम हॉस्पिटल से झरोखा बोगदा पुलिया तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण करने को कहा, जिससे आम नागरिकों को व्यवसायिक संस्थानों तक पहुंचने में सुविधा हो। इसके अलावा अंजोरा बायपास से नेहरू नगर गुरुद्वारा चौक तक दो स्थानों पर स्पीड वॉयलेशन डिवाइस कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक और ग्रे स्पॉट्स पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश स्थानों पर सुधार कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि कुछ स्थानों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। प्रियदर्शनीय परिसर, साक्षरता चौक, खुर्सीपार, जी.आर.पी. कटिंग और मजार कटिंग में क्रैश बैरियर लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। दुर्घटना जन्य स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को व्यक्तिगत रूचि लेकर आवश्यक त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

अन्य सुधार कार्य-रॉयल खालसा, ज्योति कटिंग, जनता स्कूल और सिरसा गेट पर रोड मार्किंग और कैट्स आई लगाने, नगर पालिक निगम चरोदा भिलाई को सिरसा गांव की ओर मोड़ पर फ्री लेफ्ट टर्न बनाने को कहा गया। इंदिरा मार्केट में वैकल्पिक पार्किंग की सुविधा के लिए संगम प्रेस के पास स्थित शासकीय ज़मीन को चिन्हित कर वहां के दो कण्डम क्वार्टर तोड़कर मल्टीलेवल पार्किंग विकसित करने की योजना पर चर्चा की गई। बैठक में आबकारी विभाग ने जानकारी दी कि पोटिया चौक और अंजोरा में संचालित शराब दुकानों को मुख्य मार्ग से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है।

बैठक में एडीएम  अरविंद एक्का, सीईओ जिला पंचायत  बजरंग दुबे, नगर निगम आयुक्त दुर्ग  सुमित अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त रिसाली मती मोनिका शर्मा, नगर निगम आयुक्त भिलाई  राजीव पाण्डेय, चरोदा नगर निगम आयुक्त  दशरथ राजपूत, संयुक्त कलेक्टर  हरवंश मिरी, एसडीएम  सोनल डेविड,  उत्तम धु्रव,  लवकेश धु्रव, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  एस.एल.लकडा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात  सदानंद विंदराज, यातायात विभाग, पुलिस विभाग एएसपी ऋचा मिश्रा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button