बुजुर्ग महिला से झपटमारी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए सोने-चांदी के जेवर

दुर्ग | 17 अप्रैल 2025 को करीबन 12.00 बजे दोपहर को ग्राम बोरेन्दा के एक बुजुर्ग महिला के कान में पहने सोने के खींनवा एक जोड़ी कीमती लगभग 6000 रूपये गले में पहने चांदी का सूत कीमत लगभग 10000 रूपये तथा नाक में पहने सोने के फूली कीमत लगभग ₹500 रुपए कुल जुमला कीमत लगभग 16500 को तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा झपटमारी कर एक मोटरसाइकिल में बैठकर जरवाय की ओर भाग गए|



की प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। मामले में अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ पतासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा सर एवं sdop पाटन अनूप लकड़ा सर के नेतृत्व में थाना रानीतराई की टीम एवं accu के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश लगातार की जारी थी |




पता तलाश के दौरान आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को accu एवं थाना स्टॉफ के द्वारा चेक किया गया। प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपरोक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया|
जो उपरोक्त अपराध करना कबूल किए एवं सोने चांदी के जेवर को अपने स्कूटी के डिक्की में रखना बताए जिस पर थाना रानीतराई के पुलिस द्वारा उपरोक्त सोने चांदी के जेवर को आरोपियों के कब्जे से बरामद कर उपरोक्त आरोपियों पर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।