ब्रेकिंग
आई.ओ. मितान एवं ई-साक्ष्य मोबाईल एप्लिकेशन का 05 दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ कानून व्यवस्था के लिए सघन अभियान: अड्डेबाजी, शराब सेवन, ट्रैफिक उल्लंघन व असामाजिक तत्वों पर कड़ी का... फ़िल्म "बलि" का फर्स्ट लुक हुआ सोशल मीडिया पर रिलीज़! हरार थीम और सनातन आस्था से जुड़ी प्रेम कहानी क... जनरल परेड के दौरान पुलिस जवानों को उच्च कोटी का वेशभूषा धारण करने के दिए गए निर्देश वार्ड 54 स्थित प्रधानमंत्री आवास रहवासियों की मांग हुई पूरी, मां बम्लेश्वरी दर्शन के दौरान बड़ा हादसा, रोपवे गिरा – भाजपा नेता घायल गांधी भवन में स्थापित होगा सौर ऊर्जा सिस्टम नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण हुआ कर्जमुक्त मुआवजा घोटाले पर छत्तीसगढ़ में बड़ी रेड: रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत 20 ठिकानों पर EOW का शिकंजा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स दुर्ग जिला इकाई एवम व्यपारी गण द्वारा श्रद्धांजलि सभा
दुर्ग

-सभापति श्याम शर्मा ने पार्षदो के साथ शहर के नए एसपी विजय अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देकर किया अभिनंदन:

दुर्ग | नगर पालिक निगम के सभापति श्याम शर्मा के नेतृत्व में आज एमआईसी और पार्षदो के साथ एसपी कार्यालय में नए एसपी विजय अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर बधाई व अभिनंदन किया।इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा ने दुर्ग शहर की व्यवस्थाओं पर निवेदन किया।उन्होंने शहर में कानून व्यवस्था, यातायात और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की।

इस सौजन्य मुलाकात के दौरान, उन्होंने शहर की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।सभापति श्री शर्मा ने शहर के नए एसपी श्री अग्रवाल को शहर में कानून व्यवस्था, यातायात और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं। उन्होंने शहर में इन क्षेत्रों में सुधार के लिए आवश्यक कदमों के बारे में निवेदन किया।

एसपी ने सभापति की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को गंभीरता से देखेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।इस दौरान एमआईसी सदस्य काशीराम कोसरे,मनीष साहू,शिव नायक,कुलेश्वर साहू,गुलाब वर्मा,कमल देवगन,सजय अग्रवाल,मनीष कोठारी,गुलशन साहू,सरस निर्मलकर,खिलावन मटियारा,गुड्डू यादव के अलावा ललित ढीमर, जिंतेंद्र महोबिया,संभव जैन उपस्थिति रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button