ब्रेकिंग
दुर्ग में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई, भव्य शोभायात्रा बनी आकर्षण का केन्द्र देना बैंक के पीछे स्वीपर मोहल्ला छावनी में हुए हत्या का प्रयास का खुलासा * चिटफंड के मामले में वाया बिल्डर एण्ड डेवलेपर्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का डायरेक्टर गिरफतार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा थाना/चौकी में कार्यरत एमओबी कर्मचारियों फिंगर प्रिण्ट सर्च स्लिम ... ग्राम कुगदा भरतपुर, कुम्हारी में हत्या का प्रयास का आरोपी तत्काल गिरफ्‌तार मेयर बाघमार ने सफाई के मौके पर नाले के पास खड़े होकर बेहतर सफाई के निर्देश दिए निगम द्वारा इंदिरा मार्केट से हटाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से जनता खुश,निगम को मिली बड़ी सफलता गश्त के दौरान 05 वाहन चालक द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने पर की गई 185 MV एक्ट की कार्यवाही ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत पावर हाउस, कुम्हारी, सुपेला ओवर ब्रिज के नीचे एवं नेहरू नगर, इंदिरा ... आपराधिक मानववध के 4 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर

रायपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का लेन-देन उजागर

रायपुर | राजधानी रायपुर में क्रिकेट सट्टेबाजी में म्यूल बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले एक गिरोह का एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 4.05 लाख रुपये नकद और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई प्रार्थी गौरांग कुमार वल्थरे की शिकायत पर की गई। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अब्दुल्ला मेमन ने धोखे से उनके और उनके भाई के नाम पर बैंक खाते और सिम कार्ड प्राप्त कर करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन किए।

बैंक जांच में यह सामने आया कि इन खातों का इस्तेमाल क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा था। एक ही बैंक खाते से दो करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांजैक्शन पाया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  • अब्दुल्ला मेमन (21) – टिकरापारा, रायपुर
  • फैय्याज अहमद (39) – टिकरापारा, रायपुर
  • सुमित खटवानी (34) – मोवा, रायपुर
  • संजय जोतवानी (30) – अमलीडीह, रायपुर
  • अविनाश वाधवा (34) – तिल्दा नेवरा, रायपुर

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा और दिल्ली जैसे राज्यों से भी जुड़ा हुआ है। फिलहाल अन्य खातों की जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

तेलीबांधा पुलिस और साइबर यूनिट ने मामले की जांच को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button