ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: परिवार में एक सदस्य सरकारी सेवा में होने पर नहीं मिलेगा... पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/विदाई समारोह आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश मिरानिया के परिजनों को 20 लाख की सहायता देगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री सा... महिलाओं को आर्थिक संबल: महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी, 648 करोड़ रुपए ट्रांसफर खेलो इंडिया चयन ट्रायल में मर्रा-पाटन की बालिका कबड्डी खिलाड़ियों ने दिखाया दम अवैध रूप से गांजा बिकी करने वाले 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में दो मोटर सायकल चोरों को किया गया गिरफ्तार मुख्यमंत्री साय की घोषणा: स्व. दिनेश मिरानिया के परिवार को राज्य सरकार देगी 20 लाख की सहायता छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज: बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी शादी से लौटते बैंजो कलाकारों से स्कॉर्पियो सवार अज्ञात युवकों की मारपीट, केस दर्ज
दुर्ग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली तीन नये कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अभियोजन अधिकारियों, विशेष लोक अभियोजकों की बैठक

दुर्ग  | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग  विजय अग्रवाल व्दारा तीन नये कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक को कलेक्टोरेट सभागार में अभियोजन अधिकारियों, विशेष लोक अभियोजकों की मीटिंग आयोजित कर चर्चा की गयी ।

मीटिंग के दौरान 60 एवं 90 दिवस की अवधि में चालानी कार्यवाही किए जाने, गंभीर मामलों एवं मारपीट, एक्सीडेंट तथा लघु अधिनियम के मामलों में चेक लिस्ट तैयार करने, बार-बार स्थगन वाले मामलों में स्थगन निरस्त कराने,

न्यायालयीन कार्यवाही आगे बढ़ाने की कार्यवाही, जमानत वाले मामलों में जमानत निरस्त किए जाने हेतु ठोस एवं प्रभावी विरोध, नोटिस तामीलशुदा मामले जिनमें आरोपी जमानत उपरांत फरार हो, उनमें आरोपी के विरूद्ध स्थायी वारण्ट जारी कराने, दोषसिद्धी एवं अपील के प्रत्येक मामलों का विवरण उपलब्ध कराने ताकि IIF- 6, 7 अपडेट रहे । फरार आरोपियों के विरूद्ध उद्घोषणा एवं कुर्की की कार्यवाही कराएं जाने, खात्मा/खारिजी की समीक्षा की जाकर न्यायालय से खात्मा/खारजी स्वीकृत कराने के संबंध में चर्चा की गयी ।

बैठक में  पद्म तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईयूसीएडब्ल्यू,  अनुरेखा सिंह, उप संचालक लोक अभियोजन,  सुनील चौरसिया, जिला अभियोजन अधिकारी एवं  मेथेश्वर कुमार दिल्लीवार, जिला लोक अभियोजक,, विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक एवं समस्त न्यायालयों में प्रतिनिधित्व करने वाले शासकीय अभिभाषक उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button