दुर्ग में तीसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, निगम ने की सख्त कार्रवाई

दुर्ग | नगर निगम दुर्ग द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का आज तीसरा दिन रहा। निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर निगम की टीम ने आज भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया।





इंदिरा मार्केट क्षेत्र, हटरी बाजार लाइन, अनाज लाइन, पटवा लाइन, चंडी मंदिर क्षेत्र और प्रेस के पास बनी दुकानों के ऊपर लगाए गए टीन शेड और त्रिपाल को निगम की टीम ने हटाया। इसके साथ ही नया पारा चौक में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।




निगम ने सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ समान जब्ती की कार्रवाई की। बाजार में लाउडस्पीकर के माध्यम से बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने व्यापारियों से अतिक्रमण स्वयं हटाने की अपील की, जिसके बाद कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया।
निगम ने चेतावनी दी है कि कल से समान जब्ती की कार्रवाई और अधिक सख्त की जाएगी, जिसमें किसी को भी सुनवाई का मौका नहीं मिलेगा।
कार्रवाई के दौरान बाजार अधिकारी शुभम गोइर, अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर, ईश्वर वर्मा, शशिकांत यादव समेत निगम की पूरी टीम मौजूद रही। साथ ही, कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।
निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान आगामी दिनों में भी इसी तरह जारी रहेगा।