बैंक ऑफ़ इंडिया दुर्ग ने किया 4 दिन मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का सेटलमनेंट

दुर्ग : बैंक ऑफ़ इंडिया इंदिरा मार्किट दुर्ग शाखा नें ग्राहक सेवा मीटिंग का आयोजन किया था, जिसमे मुख्यतः प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को 2लाख रूपये का चेक दिया गया.




जिसमे बैंक ऑफ़ इंडिया दुर्ग शाखा के अधिकारी श्री लोकेश कुमार ठाकुर और मुख्य प्रबंधक श्री ईश्वरचंद गुप्ता जी नें सरकारी योजनाओं के बारे मे ग्राहको को समझाया, एवं सभी को इसका लाभ उठाने को कहा गया.




पहला केस:
मृतक संतोष निषाद की मृत्यु के पश्चात उनके भाई प्रदीप कुमार निषाद के खाते मे 4 दिन मे ही 2लाख रूपये की राशि प्राप्त हो गयी, दिनांक 23अप्रैल को आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसे बैंक अधिकारी लोकेश कुमार ठाकुर नें तत्परता दिखाते हुए उसी दिन सम्बंधित विभाग को भेज दिए था, जिसकी क्लेम राशि 28 अप्रैल को प्राप्त हो गयी.
दूसरा केस: मृतक संध्या यादव की मृत्यु सडक दुर्घटना मे हुयी थी, जिनका दोनों बीमा हुआ था, जिसमे सुरेश यादव नॉमिनी थे, उनका दोनों बीमा का 4 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुयी.
तीसरा केस : मृतक टेमन सिंह पटेल के मृत्यु के पश्चात् उनके पिताजी श्री शम्भू पटेल को 2 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुयी.