ब्रेकिंग
प्रावीण्य सूची में शामिल बिट्टू कुशवाहा को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं,दुर्ग जिले के छात्र ने कक्षा 10व... उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने 20.22 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हमारी सरकार जनता के लिए, विकास कार्य जनता को समर्पित - विधायक ललित ठेकेदार को सीख, गुणवत्ता पूर्वक कार्य करे - महापौर शशि - नागरिकों की मांग को पूरा करने दी आश्वासन सुशासन तिहार बना किसान ऐश्वर्य सिंह की उम्मीद की किरण दुर्ग जिला अस्पताल में सड़क दुर्घटना रिपोर्टिंग के लिए विशेष काउंटर की स्थापना 8 मई को नगर पालिका परिषद अहिवारा एवं जनपद पंचायत धमधा में समाधान शिविर 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आपात कालीन स्थितियों से निपटने मॉकड्रिल की गई
छत्तीसगढ़

हमारी सरकार जनता के लिए, विकास कार्य जनता को समर्पित – विधायक ललित

रिसाली | जनप्रतिनिधियों को जनता चुनती है। उनकी मांगो और समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। उक्त बातें उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण व विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर ने कही। उन्होंने पुरैना में 1 करोड़ 83 लाख 74 हजार से होने वाले विकास कार्य को पुरैना की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर रिसाली महापौर शशि सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित थी।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पुरैना के भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि आवश्यकता के हिसाब से मांग को पूरा किया जाता है। हम जनता की मांग को प्राथमिकता में रख विकास को मूर्त रूप देते है। प्रदेश सरकार जनता के लिए समर्पित है। उद्बोधन से पहले दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण समेत सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि पुरैना में 1 करोड़ 83 लाख 74 हजार से होने वाला विकास कार्य एक विकास के लिए उदाहरण है। इस अवसर पर एनएसपीसीएल के परमार्थ सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, एमआईसी संजू नेताम, पार्षद पार्वती, रंजीता बेनुआ, मण्डल अध्यक्ष राजू जंघेल, लक्ष्मण राव, डी.साई आदि उपस्थित थे।

विधायक का आशीर्वाद सब पर बना रहे
भूमिपूजन कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने कहा कि पुरैना के नागरिकों को आज विधायक ने सौगात दी है। रिसाली को विस्तार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। वे आशा करती है कि उनका आशीर्वाद सब पर बना रहे।

जगदम्बा चौक पर बनेगा डोम शेड
दो दिन पूर्व दुर्ग ग्रामीण विधायक ने नगर पालिक निगम रिसाली के पुरैना में आयोजित शिविर में शामिल हुए। तब नागरिकों की मांग पर उन्होंने जगदम्बा चैक में बने मंच में शेड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने दो दिन बाद बुधवार को नागरिकों की मांग को पूरा करने भूमिपूजन किया।

इन कार्यो का हुआ भूमिपूजन
– वार्ड क्र. 39 जगदम्बा चौक किरण शर्मा घर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 20 लाख।
– सी.आई.एस.एफ. गेट से अंडर ब्रिज पुरैना तक नाली निर्माण लागत 63.76 लाख
– सी.आई.एस.एफ. गेट से अंडर ब्रिज पुरैना तक मार्ग चौड़ीकरण लागत 99.48 लाख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button