ब्रेकिंग
शहर के सभी नाला/नालियों की समय पूर्व सफाई कार्य मे और भी गति लाये शहर के सभी नाला/नालियों की समय पूर्व सफाई कार्य मे और भी गति लाये ऑपरेशर सुरक्षा" अभियान के तहत वाहन चालको की सुविधा के लिए दुर्ग के पटेल चौक एवं राजेन्द्र पार्क चौक ... अवैध अप्रवासियों की धर पकड़ हेतु दुर्ग पुलिस एवं जिला प्रशासन का अभियान चिटफण्ड के प्रकरण में माइको फाईनेंस पब्लिक लिमिटेंड के फरार डॉयरेक्टर को उड़िसा से किया गया गिरफ्तार पद्मश्री तवंर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(आईयूसीएडब्ल्यू) जिला-दुर्ग द्वारा रक्षित केन्द्र, दुर्ग में आय... छत्तीसगढ़ में दो दिन तक मौसम रहेगा बदला-बदला, आंधी-तूफान और बारिश के आसार वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने ली समिति सदस्यों के साथ बैठक भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, IPL 2025 के बचे हुए मैच रद्द वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन में पहुंचे विधायक रिकेश सेन, एक घंटे में न्यायालय में लगवाए 12 एसी
दुर्ग

ऑपरेशर सुरक्षा” अभियान के तहत वाहन चालको की सुविधा के लिए दुर्ग के पटेल चौक एवं राजेन्द्र पार्क चौक में लेफ्ट टर्न फ्री बनाया गया

दुर्ग | यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।

आज दिनांक को यातायात जोन दुर्ग प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर दुर्ग के पटेल चौक एवं राजेन्द्र पार्क चौक में स्टॉपर एवं मोजो की सहायता से चौक में बाये ओर जाने वाले वाहन चालको के लिए अस्थाई रूप से लेफ्ट टर्न फ्री बनाया गया ताकि चौक में बायें ओर जाने वाले वाहन आसानी से वाहन मोडकर अपने रास्ते जा सके और चौक चौराहे पर अनावश्यक खडा न होना पडे जिससे चौक पर जाम की स्थिति में भी कमी आयेगी और एक सुगम यातायात व्यवस्था का निर्माण होगा।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आगामी दिनो में नेशनल हाईवे के भी चौक चौराहो में अस्थाई लेफ्ट टर्न फ्री बनाया जायेगा और इस विषय पर सभी नगर निगम से स्थाई लेफ्ट टर्न फ्री बनाने की चर्चा कर सभी को पत्राचार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button