दुर्ग के कांतिलाल बोथरा बने छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष को सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के संपादक सुरेश गुप्ता की ओर से ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई

दुर्ग। दुर्ग जिले के प्रतिष्ठित राइस मिलर और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कांतिलाल बोथरा उर्फ ‘कांतू भाई’ को छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। बिलासपुर में आयोजित एसोसिएशन की अहम बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।






कांतिलाल बोथरा भाजपा की राजनीति में पिछले साढ़े तीन दशकों से सक्रिय हैं। वे भाजयुमो दुर्ग जिला अध्यक्ष, शहर भाजपा अध्यक्ष, जिला महामंत्री, विधानसभा चुनाव प्रभारी, समन्वयक और कोष प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राइस मिल उद्योग को मजबूती प्रदान करने और मिलर्स की समस्याओं के समाधान में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।




उनके चयन से दुर्ग जिले समेत पूरे प्रदेश के मिलर्स में खुशी और उत्साह का माहौल है।सभी को उनसे उद्योग को नई दिशा देने और मिलर्स की आवाज को और मजबूत करने की उम्मीद है।
सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के संपादक सुरेश गुप्ता की ओर से कांतिलाल बोथरा जी को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।