ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला: 17 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी आपापुरा वार्ड 31 में चला महापौर महा सफाई अभियान का विशेष सफाई विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमार... गरीबों को पक्का मकान देना हमारा संकल्प, पीएम आवास योजना से बदल रही तस्वीर - शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ने की 'अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों' की सराहना, ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति की ओर ... विश्वदीप विद्यालय की मोक्षा बाफना ने 12वीं वाणिज्य में 95% अंक हासिल कर रचा कीर्तिमान, परिवार और शहर... जलगृह विभाग सलाहकार समिति की हुई बैठक,पानी बचाने मुहिम चलाने का हुआ निर्णय प्रभारी लीना दिनेश देवांग... विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वृंदावन में लिया संतों का आशीर्वाद, पत्नी अनुष्का शर्... वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद आशीष चंद्राकर द्वारा निशुल्क कंप्यूटर एवं ब्यूटी अकादमी कक्षाओं का संचाल... कर्मचारी नगर बुद्ध विहार में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
रायपुर

गरीबों को पक्का मकान देना हमारा संकल्प, पीएम आवास योजना से बदल रही तस्वीर – शिवराज सिंह चौहान

रायपुर | केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था, उसे भाजपा सरकार ने निभाया है।

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने पीएम आवास योजना को लागू नहीं होने दिया, जिससे लाखों गरीबों के घर नहीं बन पाए। गरीबों को उनका घर न देना एक गंभीर पाप था।

महानदी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में  चौहान ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में संघर्ष करते हुए जनता से वादा किया था कि सरकार बनने पर सभी पात्र हितग्राहियों को आवास मिलेगा। आज उन्हें संतोष है कि प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में यह वादा पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ में 8.47 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। दुर्ग में 3.03 लाख अतिरिक्त मकानों का आवंटन किया गया और अब अंबिकापुर में भी लाखों हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 2018 की आवास प्लस सूची में शेष बचे 3 लाख 767 हितग्राहियों के लिए भी स्वीकृति पत्र सौंपा जाएगा।  चौहान ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में कोई पात्र हितग्राही बिना मकान के नहीं रहेगा।

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना करते हुए कहा कि यहां तेजी से मकान बन रहे हैं। पीएम जनमन योजना के तहत भी 32 हजार मकान स्वीकृत किए गए हैं। आत्मसमर्पित नक्सली परिवारों के लिए 15 हजार मकान आवंटित किए गए हैं, जिनका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री आवास योजना के अधूरे मकान भी पूरे किए जा रहे हैं। साथ ही नए सर्वे के बाद बचे हुए सभी पात्र हितग्राहियों को मकान देने का आश्वासन दिया।

मनरेगा और जल संरक्षण योजनाओं को मिलेगा बढ़ावा
चौहान ने कहा कि मनरेगा के तहत छत्तीसगढ़ को पिछले साल 3,355 करोड़ रुपये मिले थे।

इस बार लेबर बजट पुनरीक्षित कर अधिक राशि उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मकान निर्माण में सहायता मिल सके। अमृत सरोवर मिशन के तहत अब तक 2,900 सरोवर बनाए गए हैं और आगे 192 नए स्थलों का चयन किया गया है। वॉटरशेड योजना के अंतर्गत जल संरचनाओं के निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए भी राशि दी जा रही है।

ग्रामीण सड़कों और आजीविका मिशन में भी छत्तीसगढ़ अग्रणी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 42,671 किलोमीटर सड़कों और 447 पुलों का निर्माण किया गया है। जनमन योजना के तहत 715 सड़कों का निर्माण 1,698 करोड़ रुपये से चल रहा है।

चौहान ने आजीविका मिशन की प्रगति की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2 लाख 71 हजार स्वयं सहायता समूहों में 29 लाख बहनें जुड़ी हैं। इनमें से 4 लाख 32 हजार बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य है। इस वर्ष 2 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य था, लेकिन उपलब्धि उससे कहीं अधिक रही और 3 लाख 23 हजार बहनें लखपति बन चुकी हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुँचाएंगी और हर पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय, पंचायत मंत्री  विजय शर्मा, कृषि मंत्री  रामविचार नेताम सहित राज्य सरकार और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button