ब्रेकिंग
तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर मादा भालू का हमला, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान सांस्कृति प्रभारी हर्षिका संभव जैन द्वारा समिति के सदस्यों के साथ अपनी पहली समीक्षा बैठक निगम के 300 कर्मचारी,8 करोड़ रुपये से अधिक की उपादान राशि,जल्द कर्मचारियो के खाते में होंगे जमा गिरधारी नगर में चला निगम का विशेष सफाई अभियान:कमिश्नर व पार्षद के मौजूदगी में नाला की सफाई: दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने लिया सुशासन तिहार समाधान शिविर में हिस्सा, जनता की समस्याएँ सु... विधायक गजेन्द्र यादव ने वार्ड 51 बोरसी में जनता से की मुलाकात, प्रगति मैदान के विकास का दिया आश्वासन ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा माल वाहक वाहन चालकों को वाहन में सवारी ना... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की कार्यवाही अवैध रूप से चिट्टा (हेरोइन) उपलब्ध कराने वाला पंज... महिला एवं बाल विकास प्रभारी शशि साहू ने ली समिति सदस्यों के साथ बैठक -सुशासन तिहार,आयुक्त सुमित अग्रवालने शिविर स्थल में साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था के दिए निर्देश
दुर्ग

पौंड कलियर के माध्यम से शिवनाथ नदी इंटकवेल के समीप रुके हुए जलकुंभी को निकाला

दुर्ग | नगर निगम दुर्ग के पौंड कलियर के माध्यम से शिवनाथ नदी इंटकवेल के समीप रुके हुए जलकुंभी को निकाला गया इंकट्वेल के पहले बने अनिकेत में फंसी हुई जलकुंभी को निकालने में पूर्णरूप से तीन दिवस लगे।

बता दे कि नगर पालिक निगम दुर्ग के ऑपरेटर डेमन साहू एवं अमित ताम्रकार हेल्पर द्वारा 3 दिन लगातार पूरी जिम्मेदारी से कार्य को अंजाम देकर निगम हित में सराहनीय कार्य किया

शिवनाथ नदी के इंटकवेल के आस पास जमा जलकुंभी को सफलतापूर्वक निकाला गया है। यह कार्य जलकुंभी के जमा होने के कारण इंटकवेल में पानी के प्रवाह को बाधित होने से रोकने के लिए किया गया,

महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश में यह कार्य पूर्ण हुआ, इसके पश्चात अब पौंड क्लीनर को अनिकेत के उस पार शिफ्ट कर पुलगांव नाला की ओर की जलकुंभी को निकाला जाएगा जो लगातार नदी को को बेहतर सफाई किया जाएगा।सफाई कार्य से शिवनाथ नदी इंटकवेल में कचरा फसने की शिकायत नहीं होगी।

निगम महापौर अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद के मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा जलकुंभी को हटाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंटकवेल में पानी का प्रवाह बाधित न हो, जलकुंभी को सावधानीपूर्वक निकाला गया और फिर इसे हटा दिया गया.

यह कार्रवाई दुर्ग में शिवनाथ नदी के पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और इंटकवेल के उचित संचालन को सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button