छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म तही मोर आशिक़ी के प्रीमियर शो प्रभात ताकिज़ रायपुर में कल फिल्म होगी रिलीज

रायपुर। कर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन, के बैनर तले बनी एक धमाकेदार मोस्ट रोमांटिक एवं पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों के लिए प्यार की एक नई दास्तान के साथ एल्सा घोष और लक्षित झांझी की जोड़ी तहीं मोर आशिकी में धूम मचाने को तैयार है। वहीं दर्शकों को जिस छत्तीसगढ़ी फिल्म को बड़ी बेसब्री इंतजार था, वह इंतजार खत्म होने जा रहा है|






छत्तीसगढ़ी फ़िल्म तहि मोर आशिकी के प्रीमियर शो प्रभात ताकिज़ रायपुर में कल फिल्म होगी रिलीज| फिल्म के प्रमोशन के लिए तहि मोर आशिकी के ढेर सारे जाने माने कलाकारों निर्माता गुलशन बघेल, शुभम गुप्ता,निर्देशक अभिषेक सिंह, कलाकार – लक्षित झांझी, एलशा घोष, रजनीश झांझी, उपाष्णा वैष्णव, सरला सेन,मनीषा वर्मा, जीत शर्मा, संदीप त्रिपाठी,विवेक चंद्र और फ़िल्म प्रमोटर विकास यादव उपस्थित थे|


