ब्रेकिंग
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय...
दुर्ग

क्षेत्र में लगे होडिंग के लोहे का गार्डर, फ्रेम को चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

दुर्ग | प्रार्थी शुभम गुप्ता पिता सुनील गुप्ता उम्र 25 वर्ष साकिन चिंतक प्रेस स्टेशन रोड थाना मोहन नगर जिला दुर्ग चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 20/08/2024 के 06:00 से दिनांक 22/08/2024 के 06:00 बजे के मध्य घटना स्थल वाय शेप ब्रिज के पास चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.) से पुरानी इस्तेमाली होल्डिंग जिसमे लोहे का गार्डर 02 नग एवं 20+20 लोहा का फ्रेम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया। जिस पर  पुलिस अधीक्षक  द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देश दिया गया।  पुलिस अधीक्षक  के निर्देश के परिपालन एवं  अति. पुलिस अधीक्षक  शहर,  नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन कर  9/09/2024 को उक्त आरोपीगणों से विधिवत पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किये तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का हेक्सा ब्लेड, लोहे का फ्रेम, पाईप जप्त किया जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया|

आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे स्मृतिनगर, सउनि उत्तम कुमार साहू, प्र.आर. 98 रामकृष्ण सिन्हा, आर. 1464 तुषार छदैया, 497 जी. लक्ष्मीनारायण, 828 कौशलेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपी: 1 सुशील राव शिंदे पिता स्व. सुनील शिंदे उम्र 19 वर्ष  रायपुर नाका हनुमार मंदिर के पास थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग (छ.ग.) 2. सरजु क्षत्रिय पिता संतराम क्षत्रिय उम्र 30 वर्ष साकिन रायपुर नाका हनुमान मंदिर के पास थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button