मामूली विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

दुर्ग| कोतवाली थाना अतंर्गत मिलपारा में बीती आपसी विवाद में बदमाशों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. घटना बीती रात की है. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है|



थाना पुलिस ने बताया कि मृतक शंकर यादव (27वर्ष) निवासी कवर पारा गंजपारा वार्ड नंबर 37 का रहने वाला था. ड्राइवरी का काम करता था. बीती रात कुछ युवकों से विवाद हो गया. इसी बात को लेकर युवकों ने अपने पास रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया. कमर, पेट और कंधे समेत शरीर कई हिस्सों में चाकू वार से गंभीर चोट आने से युवक मौके पर ही गिर गया. आरोपियों के रूप में मोनू श्रीवास्त का नाम आ रहा है. घटना के बाद मृतक शंकर यादव को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान शंकर यादव की मौत हो गई. पुलिस मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है!


