बालोद
जलाशय में मिला अधेड़ का शव, इलाके में सनसनी

बालोद । जिले के खरखरा जलाशय में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की है, जहां जलाशय में ओवरफ्लो होने वाले पानी के पास से शव बरामद हुआ है।



मिली जानकारी के अनुसार, शव की शिनाख्त फलेश्वर दास मानिकपुरी पिता राम दास मानिकपुरी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।



पुलिस ने घटना स्थल से एक बाइक भी बरामद की है, जिसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
