जय चंडी युवा गणेशोत्सव समिति द्वारा कई साल से धूमधाम से मनाया जाता हैं उत्सव

दुर्ग | जय चंडी युवा गणेशोत्सव समिति मठपारा,सारथीपारा दुर्ग के द्वारा भगवान गणेश का जन्मोत्सव पिछले कई साल से धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी गणेश सेवा समिति द्वारा भगवान गणेश का भव्य गणपति पूजन धूमधाम से मनाया गया| समिति के संरक्षक डॉक्टर वीरेन्द्र सवंड कार गणेश उत्सव समिति के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों को बधाई देते हुए साधुवाद दिया ।



कार्यक्रम एवं समिति के प्रमुख राजेश सारथी, संजय सारथी, लोकेश सारथी संजय सारथी, ईश्वर सारथी, राम सारथी एवं समस्त सदस्यगण है। मंगलमूर्ति मोरया कुछ ऐसे ही उद्घोष से देर शाम को मठपारा सारथीपारा की सड़कें गूंजती रही। जिसको देखो वहीं अपने आराध्य गणपति भगवान को चतुर्थी को घर व पंडालों में गणपति बप्पा विराजमान हुए।



हर वर्ष की भांति अगले वर्ष भी भव्य आयोजन किया जायेगा। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश को मोतीचूर के लड्डू और दूर्वा चढ़ाई जाती हैं। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश को लाल सिंदूर का तिलक लगाया जाता है। गणेश, शिव और माता पार्वती के सबसे छोटे पुत्र हैं। गणेश की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि है। गणेश के कई नाम हैं, जैसे कि सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन । गणेश को मंगलमूर्ति भी कहा जाता है. । गणेश के शरीर के अंगों का अर्थ है कि जीवन को सही दिशा|
