भिलाई में शराब दुकान और चखना सेंटर हटाने के लिए विधायक रिकेश सेन ने दिया निर्देश

भिलाई । भिलाई के गदा चौक पर स्थित शराब दुकान और चखना सेंटर को विधायक रिकेश सेन ने हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारी को 48 घंटे के भीतर दुकान हटाने का अल्टिमेटम दिया।



दुकान की समस्या
मुख्य मार्ग पर अंग्रेजी दुकान और चखना सेंटर होने से शराबी आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता था। स्कूली बच्चे और लोग परिवार सहित आना जाना करते थे और इस दौरान शराब दुकान और चखना सेंटर की भीड़ अनावश्यक लगती थी।



विधायक की कार्रवाई
विधायक रिकेश सेन ने जिले के प्रभारी और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी इस दुकान और चखना सेंटर को हटाने पत्र लिखा था। उन्होंने अधिकारी को फोन कर 48 घंटे के भीतर दुकान हटाने का निर्देश दिया।
नतीजा
विधायक के निर्देश बाद संबंधित अमला तत्काल सक्रिय हुआ और रविवार छुट्टी के दिन भी कर्मचारी लगा कर यह दुकान भिलाई निगम के पीछे शिफ्ट कर दी गई। आज से शराब दुकान और चखना सेंटर भिलाई निगम के पीछे खाली मैदान में संचालित होगी।