स्कूल में मारपीट और चाकू हमला: राजेंद्र नगर में छात्रों के बीच तनाव

रायपुर: राजधानी के राजेंद्र नगर थाना इलाके में एक निजी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट की वारदात हुई। मामला प्रियदर्शनी नगर के एक निजी स्कूल का है, जहां कक्षा 11वीं के छात्रों के दो ग्रुप में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई हैं। मारपीट के बाद एक छात्र ने अपने दोस्तों को बुलाकर दूसरे युवक पर चाकू से हमला करवा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों घायल छात्रों का मेडिकल मुलाहिजा करवाया।



पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपी छात्रों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रशासन को भी मामले की जांच के लिए कहा गया है।



स्कूल प्रशासन की लापरवाही
मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि स्कूल प्रशासन को पहले से ही छात्रों के बीच विवाद की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।