ग्रामीणों को मिली नेत्र जांच की सुविधा: अहिवारा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में शिविर

नंदिनी अहिवारा :- अहिवारा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र परीक्षण सफलतापूर्वक वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा किया जा रहा है अहिवारा के आसपास ग्रामीण क्षेत्र से काफी लोग इसका लाभ ले रहे हैं आंखों की जांच करवाना स्वस्थ रहने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बुधवार को अहिवारा सीएचएस में वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा 54 लोगों का नेत्र परीक्षण किया जिसमें से 24 लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया एवं वार्ड 6 और 7 से 10 मोतियाबिंद मरीजों को भर्ती किया गया|



जिन्हें शनिवार को दुर्ग जिला अस्पताल ले जाकर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन किया जाएगा सभी मरीजों की बीपी शुगर एचआईवी कॉविड जांच अहिवारा में डॉक्टर प्रताप दुबे द्वारा किया जा रहा है सी एच एम ओ डॉ मनोज दानी के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीपी ठाकुर रवींद्र वर्मा के मार्गदर्शन में सभी मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है नेत्र ऑपरेशन डॉक्टर बी आर कोसरिया डॉक्टर संगीता भाटिया डॉक्टर अल्पना अग्रवाल सहयोगी नेत्र सहायक अधिकारी दुर्गा सिंह माया लहरें का सहयोग रहेगा सारी व्यवस्था डॉक्टर हेमंत साहू सिविल सर्जन द्वारा किया जा रहा है अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला उपाध्यक्ष राकेश जसपाल एवं वरिष्ठ पत्रकार कुवंर सिंह चौहान कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक ने डॉ व्ही एस राव की कार्यशाली से प्रभावित होकर डॉक्टर की सराहना की एवं धन्यवाद झापित किया।


